दैनिक उपयोगी वस्तुयें


कन्याओं के नित्य दैनिक व्यक्तिगत उपयोग की न्यूनतम वस्तुओं की सूची यहाँ प्रकाशित की गयी है| नवीन प्रवेश के समय अभिभावक का दायित्व रहेगा कि कन्या को  इन वस्तुओं की व्यवस्था पूर्ति  पर्याप्त मात्रा में अवश्य करें ताकि कन्या इनके अभाव में नहीं रहे और अध्ययन में पूर्ण रूपेण एकाग्र हो सके| कुछ छोटे सामान अपनी सुविधानुसार अपने घर से भी ला सकते हैं| यात्रा में सुगमता, सुलभता रहे, इस दृष्टि से अभिभावक ये वस्तुएं शिवगंज अथवा सुमेरपुर बाजार से भी क्रय कर सकते हैं जो कि गुरुकुल से लगभग एक किलोमीटर दूर है| हमारे उपयोग की वस्तुओं में जितनी शुद्धता और सात्विकता होगी, हमारे शरीर, मन और संस्कार भी उतने ही शीघ्र सात्विक बनेंगे|

  1. संदूक / बक्शा (Trunk / Box )
  2. अटैची (Suitcase)
  3. सूती थैला (Cotton Bag)
  4. सूती श्वेत दुपट्टे (Cotton white Scarfs)
  5. सूती रूमाल (Cotton Handkerchiefs)
  6. सूती तौलिया (Cotton Towel)
  7. सादे सूती वस्त्र – श्वेत एवं गुलाबी रंग के (Simple Cotton Clothes- White and Pink color)
  8. सुई, धागे- सफेद एवं गुलाबी रंग के (Needle, Threads- White and Pink color)
  9. सूती चादरें ओढ़ने और बिछाने की (Cotton Bed Sheets)
  10. सफेद मौजे (White Socks)
  11. सूती आसन (Cotton Mat)
  12. सूती दरी (Cotton Carpet)
  13. उपधान (Pillow)
  14. मच्छरदानी (Mosquito Net)
  15. सफेद जूते – बिना चमड़े के (White Shoes- Without leather)
  16. चप्पल- बिना ऊंची एड़ी की (Slippers- Without high heels)
  17. थाली,  2 कटोरी, गिलास, चम्मच, लोटा, (Eating Dish Plate, 2 Bowls, Glass, Spoon, Water Pot/Bottle)
  18. स्फटयातु बाल्टी, मग (Aluminium Bucket,  Mug)
  19. साबुनदानी, स्वदेशी साबुन , स्वदेशी सर्फ़ (Country made Soap case, Soap, Surf)
  20. सिर धोने का प्रसाधन- आयुर्वेदिक/पतंजलि बिना अंडा मिलावट का (Hair Wash- Ayurvedic/Patanjali without egg mix)
  21. आयुर्वेदिक दन्त-मंजन, दन्त-कूँची, ताम्र जीभी, (Ayurvedic Tooth Powder, Brush, Copper Tongue Cleaner, )
  22. सिर में लगाने का तेल (Hair Oil), आवश्यक औषधि (Necessary Herbs)
  23. कंघा, कंघी (Comb, Hairbrush), नाखून काटने (Nail Cutter)
  24. काजल (Collyrium)
  25. दर्पण (Mirror)
  26. केश पिनें- काली पतली (Hair Clips- Black and thin)
  27. बालों के रबड़ बैंड- काला (Hair Rubber Bands- Black)
  28. अभ्यास पुस्तिकायें – 4 नग (Note Books- 4 Pieces)
  29. स्लेट, खड़िया, बड़ता, बत्ती (Slate, Chalks)
  30. लेखन सिरहाना / काष्ठ तख्ती  (Writing Pad- Wooden or Metallic)
  31. पेन- काले, लाल, नीले (Pens- Black, Red, Blue)
  32. पेन्सिल, रबड़, पेन्सिल छीलने का यन्त्र (Pencil, Eraser, Pencil Sharpener)
  33. पैमाना (Scale)
  34. बाँस की चटाई (Mat- Bamboo)
  35. छाता (Umbrella), मुख-आवरण (Mask)
  36. टोर्च (Torch)

अनुरोध🙏 : स्वदेशी भारत में निर्मित सामान अधिक से अधिक उपयोग में लें ताकि भारत प्राचीन आर्याव्रत की भांति पुनः आत्मनिर्भर, आर्थिक रूप से सुदृढ़ बने| प्लास्टिक, कृत्रिम रेशों से बने वस्तुओं के स्थान पर लकड़ी, धातु, प्राकृतिक सूती धागों-रेशों से बने सामानों, आयुर्वेदिक (पतंजलि, गुरुकुल कांगड़ी आदि) वस्तुओं का उपयोग शरीर और पर्यावरण के लिये भी लाभप्रद है|