- गुरुकुल में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया एवं प्रवेश परीक्षा 1 अप्रेल से 20 जून तक होती है| विशेष परिस्थिति में इसमें परिवर्तन भी किया जाता है|
- प्रवेश के योग्य पाए जाने पर छात्रा का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (T.C.) भी लाना अनिवार्य होगा| स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र पर Counter Sign, (Attestation), UDISE Code, Student PEN भी अंकित होना चाहिए|
- आने से पूर्व गुरुकुलका पता, दिशा-निर्देश, दूरभाष, ईमेल, गूगल नक्शा आदि वेबसाइट के संपर्क-सूत्र: विकल्प में देख लें और अंकित कर लें| अपनी बस/रेल/हवाई यात्रा का टिकिट पूर्व में अपनी सुविधानुसार आरक्षित कर लें|
- जो महानुभाव अपनी कन्या को प्रविष्ट करना चाहें वो गुरुकुल में आने से पूर्व दूरभाष पर वार्ता कर समय निर्धारित करने के पश्चात ही अपनी कन्या को प्रवेशार्थ लायें|
- गुरूकुल में प्रवेश का आधार कन्या की योग्यता होगा| आचार्या तथा चिकित्सक उसकी परीक्षा लेकर तथा निरीक्षण करके उसे प्रविष्ट कराने की स्वीकृति देंगे। परीक्षा लिखित एवं मौखिक रूप में होगी और साथ में शारीरिक परीक्षण के उत्तीर्ण करने के उपरान्त ही प्रवेश सुनिश्चित हो सकेगा। अंतिम निर्णय प्रवेश प्रभारी का होगा|
- छात्रा प्रवेश के समय अपने आधार कार्ड, अंकतालिका, अन्य पहचान पत्र और आवश्यक प्रमाण-पत्रों आदि सभी की मूल एवं स्व-सत्यापित / प्रतिहस्ताक्षरित छायाप्रतियां साथ लावें। आवश्य प्रमाण-पत्रों के अभाव में या प्रमाण-पत्रों के नकली पाये जाने पर प्रवेश स्वत: ही निरस्त समझा जायेगा|
- प्रवेश के समय छात्रा स्वयं की, माता-पिता आदि अभिभावक की और दो परिवार के अन्य दो विश्वनीय व्यक्तियों आदि सभी की पासपोर्ट आकार की तीन-तीन स्पष्ट छपी हुई रंगीन छायाचित्र (फोटो) और उनके प्रतिहस्ताक्षर साथ लेकर आये।
- प्रवेश के समय निम्न वर्णित प्रवेश शुल्कऔर 6 मास का मासिक शुल्क जमा करवाना होगा| शुल्क की जानकारी ‘शुल्क‘ अनुभाग में देखें|
- प्रवेश-परीक्षा में सफल हो जाने पर छात्रा को उसी दिन से गुरुकुल में ही रहना आरम्भ करना होगा, अतः अपने दैनिक उपयोग हेतु न्यूनतम सामान अपने साथ अवश्य लावें| नित्य उपयोगी वस्तुओं की सूची ‘दैनिक उपयोगी वस्तुयें पृष्ठ पर देखें|