धर्मानुरागी महानुभाव जो गुरुकुल के लिए आहुति देना चाहते हैं, उनका सर्वप्रथम ह्रदय से करबद्ध आभार 🙏|
यदङ्ग दाशुषे त्वमग्ने भद्रं करिष्यसि । तवेत्तत्सत्यमङ्गिर: ।। ऋ.१.१.६।।
जो दूसरों की ब्रह्म ज्ञान शिक्षा आदि अर्जन की आवश्यकताओं को निष्काम भाव से पूरा करता है, निश्चय ही ईश्वर भी उसकी आवश्यकताओं को उत्तमता से पूरा करता है और कल्याण करता है।
गुरुकुल के संचालन व प्रबन्धन में दान से प्राप्त धनराशि का महत्त्वपूर्ण योगदान है। क्योंकि गुरुकुल किसी शैक्षिक संस्था से सम्बद्ध/ मान्यता नहीं है, इसलिए गुरुकुल को किसी सरकारी संस्था, केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अध्यापिकाओं के वेतन आदि के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं हैं।गुरुकुल में आय का मुख्य स्रोत दान (Donation) ही है। गुरुकुल शिक्षा पद्धति में छात्रों या उनके माता पिता से सामान्य शुल्क लिया जाता है। उदार परोपकारी और धार्मिक संस्थानों द्वारा दान सहायता से गुरुकुल निरंतर कार्यरत है।
इस गुरुकुल संस्था को दी हुई दानराशि भारतीय आयकर नियम (८०-जी) के तहत आयकर से मुक्त है।
गुरुकुल के विभिन्न प्रकोष्ठों के संचालन,सहयोग हेतुदान स्वरुप अंशदान राशि का भुगतान निम्न में से किसी भी माध्यम से करके सहभागी बन सकते हैं|
- गुरुकुल में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर कोषपालको नगद देकर| भुगतान के पश्चात् सम्बंधित कोषपाल से अपनी पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर लें|
- गुरुकुल में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निम्न खाताधारी लाभार्थी के नाम से जारी चेक/ डिमांडड्राफ्ट देकर| भुगतान के पश्चात् सम्बंधित कोषपाल से अपनी पावती पत्र अवश्य प्राप्त कर लें|
- बैंकशाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निम्नखाते में नगद, चेक या डीडी के रूप में जमा करके|
- ऑनलाइन नेट-बैंकिंग के माध्यम (IMPS/NEFT/RTGS) से निम्न खाते में अंतरण (जमा) करके|
- मोबाइल बैंकिंग के Wallet (Paytm आदि) के द्वारा गुरुकुल के Mobile paytm में अंतरण (जमा) करके| Paytm वर्तमान में स्थापित किया जा रहा है, जिसकी सूचना कालांतर में यहाँ दे दी जायेगी|
- मोबाइल बैंकिंग के द्वारा UPI (BHIM UPI आदि) माध्यम से निम्न खाते में अंतरण (जमा) करके|
- देश-विदेश से भी निम्न बैंक खाते में International Remittance से धन राशि स्वीकृत की जा सकती है|
धनराशि भेजने के पश्चात गुरुकुल के निम्न ईमेल या whatsapp पर भुगतान प्रपत्र की छायाप्रति और अपना विवरण मय नाम, डाकपता, पिन कोड, दूरभाष संख्या आदिगुरुकुल को सूचनार्थ व उचित कार्यवाही हेतु भेज दें| इसके पश्चात् आपको इसकी पावती प्रेषित जा सकेगी|भुगतान की पावती की स्थूल मूल प्रति डाक से और इलेक्ट्रॉनिक सूक्ष्म प्रति ईमेल / whatsapp आदि इलेक्ट्रॉनिक संदेशवाहक साधन से भेजी जायेगी|
1. पंजाब नैशनल बैंक
बैंक का नाम: Punjab National Bank (PNB)
बैंक की शाखा: Sheoganj (शिवगंज)
खाताधारी का नाम: आर्य कन्या गुरुकुल (Arya Kanya Gurukul)
बचत खाता संख्या: 0425000100062697
IFSC कोड: PUNB0088510
PAN No: AACTA3596R
2. भारतीय स्टेट बैंक
बैंक का नाम: State Bank of India (SBI)
बैंक की शाखा: Sheoganj (शिवगंज)
खाताधारी का नाम: आर्य कन्या गुरुकुल (Arya Kanya Gurukul)
बचत खाता संख्या: 61105559477
IFSC कोड: SBIN0011314
PAN No: AACTA3596R
ईमेल: gurukulsheoganj@gmail.com
WhatsApp: +91 9461216495
आप दान अपनी रूचि के अनुसार अन्य रूप में भी कर सकते हैं जैसे अन्नदान, गौशाला विस्तार हेतु दान, किसी सुयोग्य निर्धन बालिका के संरक्षक बनकर या गुरुकुल की 👉भावी परियोजनाओं हेतु| गुरुकुल आर्ष शिक्षा के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है, अत: आप सुयोग्य भूमिदान भी कर सकते हो जहाँ नव गुरुकुल का निर्माण हो सकता हो|
भविष्य में जब भी Payment Gateway की सुविधा उपलब्ध होगी तो उसकी सूचना यहाँ अंकित कर दी जायेगी|
अगर आपके पास कोई टिप्पणी या सुझाव है, तो कृपया हमें अवश्य लिखें। 🙏