- यह कन्या गुरुकुल है, अतः इस गुरुकुल में केवल बालिकाओं (लड़कियों) का ही प्रवेश होता है|
- बालिका कक्षा ५ या कक्षा ६ उत्तीर्ण होनी चाहिये।
- प्रवेश निम्न वर्णित प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा के नियमानुसार ही होगा|
- अन्य गुरुकुल में पढ़ी हुयी बालिका का प्रवेश नहीं होता।
- प्रविष्ट होने वाली बालिका का बुद्धिमती होना अनिवार्य है।
- प्रविष्ट होने वाली बालिका में विनम्रता, शालीनता, सौम्यता आदि गुणों का होना आवश्यक है।
- छात्रा गुरु व गुरुकुल के प्रति निष्ठावान्, ईश्वर भक्त, राष्ट्र भक्त, अध्ययन की तीव्र इच्छा वाली, तपस्वी पुरुषार्थी, संयमित जीवन जीने की इच्छा वाली हो|
- कन्या गुरूकुल में वे ही कन्यायें प्रविष्ट हो सकेंगी जिनका शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य ठीक हो और कोई व्यसन,गंभीर व दीर्घकालीन रोग, विषाणु जैसे संक्रमण रोग, वायु रोग से ग्रस्त नहीं हो।छात्रा की प्रवेश के समय चिकित्सीय जाँच विद्यालय ही होगी, अन्य चिकित्सक की जाँच प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत किया जा सकता है, परअंतिम निर्णय गुरुकुल प्रवेश प्रभारी का ही होगा|
- कन्या को पूर्व से ही कोई व्यसन/बीमारी हो तथा संरक्षक/ अभिभावक द्वारा उन तथ्यों की जानकारी गुरुकुल प्रवेश प्रभारी को दी जानी चाहिये| अगर कोई तथ्य छिपाये गये तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व संरक्षक/अभिभावक का ही होगा।
- कन्या और अभिभावक को यह घोषणा करनी होगी कि उन्होंने गुरुकुल की वेबसाइट (www.arya-kanya-gurukul-shivganj.org) पर वर्णित सभी प्रवेश-पात्रता योग्यता, प्रवेश आवेदन प्रक्रिया, विद्याश्रम अनुशासन नियमावली, दिनचर्या, परिधान वेशभूषा, शाकाहार सात्विक खान पान, गुरुकुल में आवास आश्रम व्यवस्था, अध्ययन सम्बंधित सभी दिशा निर्देश, आदि को अपनी स्थिर बुद्धि से पढ़ समझ लिया है और अभिभावक प्रसन्न मुद्रा में अपनी पूर्ण गरिमा और स्वेच्छा से कन्या का गुरुकुल में प्रवेश करवाने के इच्छुक हैं|
- माता-पिता / अभिभावक को प्रवेश के लिये छात्रा के साथ आना अनिवार्य है।
- प्रवेश आवेदन-पत्र पर प्रवेश के समय जिस संरक्षक/ अभिभावक के हस्ताक्षर होंगे, उसी के हस्ताक्षर से ही छात्रा का नाम गुरुकुल से पृथक् किया जा सकेगा।