भूतपूर्व छात्रा पंजीकरण प्रपत्र

आप यदि इस गुरुकुल की भूतपूर्व छात्रा हैं तो अपना नाम, गुरुकुल से प्रस्थान वर्ष, संपर्क सूत्र (ईमेल, दूरभाष, पता), वर्तमान कार्यक्षेत्र और कार्यसेवा आदि का विवरण प्रविष्ट करके इस website online portal पर अपना नामांकन / पंजीकरण कर सकती हैं| इस मंच का उद्देश्य एक दूसरे से संपर्क बनाकर ज्ञान, विभिन्न क्षेत्रों के अनुप्रयोगों, वेद आर्ष विद्या प्रचार के अनुभवों का आदान प्रदान कर सब की उन्नति करना है|

   “प्रत्येक को अपनी ही उन्नति से संतुष्ट न रहना चाहिए | किंतु सब की उन्नति में अपनी उन्नति समझनी चाहिए |”

आप अपना विवरण निम्न प्रारूप प्रपत्र में प्रविष्ट करें|

किसी कारण से अगर इस प्रपत्र में विवरण संपादित नहीं कर पाओ तो निम्न ईमेल या WhatsApp पर भी उक्त विवरण सन्देश रूप में भेज सकते हो|
अवलोकन और सत्यापन के पश्चात् website में सर्व लाभार्थ प्रकाशित कर दिया जाएगा|
  👉 कृपया अपनी वही जानकारी दें जो आप सार्वजनिक कर सकते हैं, अन्य नहीं|

इलेक्ट्रॉनिक डाक ईमेल Email: gurukulsheoganj@gmail.com
संदेशवाहक WhatsApp: +91 9461216495


=