आर्य कन्या गुरुकुल (शिवगंज) सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे में स्थित है| गुरुकुल, शिवगंज के पुलिस थाने के समीप ही स्थित है| बाहर से आने वाले आगंतुकों, अभिभावकों, अतिथियों से अनुरोध है कि रेलमार्ग, सड़क मार्ग और वायु मार्ग के निम्न निर्देश की सहायता लें| आपकी यात्रा सुलभ, सुखद और सुरक्षित रहे ऐसा मनोरथ है|
🚄 रेल/ट्रेन मार्ग द्वारा: रेल मार्ग द्वारा सबसे निकटतम रेल स्टेशन निम्न हैं|
१. जवाईबाँध / JAWAI BANDH (JWB) रेल स्टेशन
२. फालना / FALNA (FA) रेल स्टेशन
अपनी सुविधा के अनुसार उपरोक्त दोनों में से किसी भी एक रेल स्टेशन पर उतरें| वहां से बस या टैक्सी से शिवगंज के पुलिस थाने के पास स्थित आर्य कन्या गुरुकुल तक आगमन करें|
बस/टैक्सी द्वारा जवाई बाँध रेल स्टेशन से गुरुकुल शिवगंज की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है|
बस/टैक्सी द्वारा फालना रेल स्टेशन से गुरुकुल शिवगंज की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है|
🚌 🚕 सड़क मार्ग द्वारा: सड़क मार्ग द्वारा सबसे निकटतम बड़े नगर बस अड्डे निम्न हैं|
1. सिरोही
2. पाली
3. जोधपुर
अपनी सुविधा अनुसार उपरोक्त तीनों में से किसी भी एक बस अड्डे पर उतरें| वहाँ से बस या टैक्सी द्वारा शिवगंज के पुलिस थाने के पास स्थित आर्य कन्या गुरुकुल तक आगमन करें|
बस / टैक्सी द्वारा सिरोही बस अड्डे से गुरुकुल शिवगंज की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है|
बस / टैक्सी द्वारा पाली बस अड्डे से गुरुकुल शिवगंज की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है |
बस / टैक्सी द्वारा जोधपुर बस अड्डे से गुरुकुल शिवगंज की दूरी लगभग 148 किलोमीटर है|
✈️ हवाई मार्ग:निकटतम हवाई अड्डा जयपुर व जोधपुर का है| जयपुर व जोधपुर से बस या रेल द्वारा अजमेर या पाली होते हुए गुरुकुल तक आगमन करें|जयपुर विमानक्षेत्र (Jaipur Airport) अंतर्राष्ट्रीय मानक हवाई अड्डा है, जिसे सांगानेर अड्डा भी कहते हैं| यहाँ से भारत देश में और विदेश में नित्य कई विमानों का आवागमन रहता है|
जयपुर से पाली की दूरी लगभग 298 किलोमीटर है (अजमेर, ब्यावर के मार्ग से)|